Pradhan Mantri Awas Yojana 2021
Pradhan Mantri Awas Yojana 2021 in Hindi| IAY | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई सूची 2021|
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना नई सूची 2021| प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पात्रता सूची 2021 | PMAYG List 2021, Awas Yojana List 2021, Rural & Urban List, Pradhan Mantri Awas Yojana List in Hindi,
Table of Contents
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?

प्रधान मंत्री आवास योजना 2021 (IAY) के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के पिछड़े एवं कमज़ोर वर्ग के लोगों को खुद का पक्का माकन बनाने हेतु केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 के अंतर्गत केंद्र सरकार पिछड़े तथा कमजोर परिवारों को प्लेन क्षेत्रो में मकान बनाना के लिए 120 ,000 रूपये तथा पहाड़ी क्षेत्रो में मकान का निर्माण करने हेतु 130 ,000 रूपये आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 25th जून 2015 को शहरी तथा 20 नवंबर 2016 को ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए आवास प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।
PMAY-G नई संशोधित सूची 2021
PMAY-G New List के अंतर्गत सिर्फ उन लाभार्थियों का नाम होगा जिन्हे इस योजना में शामिल किया गया है। PMAY-G नई संशोधित सूची 2021 में जिन लाभार्थियों का नाम है सिर्फ वही इस योजना का लाभ ले सकेंगें। सरकार द्वारा दिये गए अनुदान से लाभार्थी अपना पक्का मकान बना पायेंगे। PMAY-G Online list 2021 में लाभार्थी के मूलविवरण के साथ बैंकखाता विवरण भी दिया होगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2021 की खोज लाभार्थी दो प्रकार से कर सकते है।
- PMAY ग्रामीण लाभार्थी सूची पंजीकरण संख्या द्वारा.
- PMAY ग्रामीण लाभार्थी सूची अग्रिम खोजे द्वारा.
Summary PM Gramin Awas Yojana 2021
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योजना आरंभ की तिथि | वर्ष 2015 सभी कमजोर परवारों के लिये शुरू की गयी |
ऑनलाइन आवेदन की स्थित | Available Now |
योजना का प्रकार | Central Government Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन आवेदन प्रणाली |
लाभार्थी | SECC-2011 लाभार्थी |
उद्देश्य | सभी कमजोर परवारों के लिये आवास |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
Pradhan Mantri Awas Yojana List 2021(iay) प्रधानमंत्री आवास योजना सूची 2021
प्रधानमंत्री आवास योजना सूची 2021 देखना बहोत ही आसान है। अगर आप इंटरनेट का उपयोग करना जानते है सिर्फ आप कुछ स्टेप्स फॉलो कर आप अपना नाम सूची में देख सकते है। सूचिया दो प्रकार की होती है। ग्रामीण आवास योजना सूची और शहरी आवास योजना सूची।
ग्रामीण आवास योजना सूची 2021 ऑनलाइन देखें
ग्रामीण आवास योजना सूची 2021 ऑनलाइन देखने के लिए आप को हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से देख सकते है। अगर आप ग्रामीण छेत्र से है और आप ने अपना रजिस्ट्रशन आवास योजना के लिए किया है। तब आप इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है।
रजिस्ट्रेशन क्रमांक देकर P M आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में नाम कैसे देखें?
सर्वप्रथम आप ग्रामीणआवास योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाईये आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा

अब दिए गए स्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन क्रमांक डालें यह रजिस्ट्रेशन क्रमांक आपको आवेदन करते समय मिलाता है।
दोस्तों अगर आप के पास रजिस्ट्रशन क्रमांक नहीं है या कही खोगया है तब आप को घबराने की जरूरत नहीं है। आइये जानते है बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के आप अपना प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में नाम कैसे चेक करे।
जो पेज हमने ऊपर दिखाया है आप पुनः उस पेज पर जाकर एडवांस सर्च पर क्लिक करे जहा इस प्रकर पेज खुल कर आएगा।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लाभार्थी सूची कैसे देखें (PMAY Urban)
दोस्तों अगर आप भी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में अपना नाम देखना चाहते हैं । तो आपको हमारे द्वारा दिए गए वेबसाइट लिंक पर जाकर सर्च बेनिफिशियरी पेज में पहुंचने के बाद आपको अपना आधार नंबर भरना होगा |

इसके बाद आप Show Button पर क्लिक कर शहरी लिस्ट देख सकते हैं । आपका नाम सूची में आसानी से ढूंढ सकते हैं । इस तरीके से आप बड़े ही आसानी से जान पाएंगे आवास योजना कि सूची में नाम आपका है या नहीं फिर चाहे वह योजना सहरी हो या ग्रामीण हो ।
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana के तहत 2022 तक सभी की लाभार्थियों को एक करोड़ घर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है । इस योजना के अंतर्गत 2011 की जनगणना के अनुसार लाभार्थियों का चयन किया जाएगा । इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़े वर्ग के सभी परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक लाभ कि धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में पहुंचा दी जाएगी|
IAY
आवास योजना में किसे शामिल किया जायेगा ?
प्रधानमंत्री सरकारी आवास योजना का लाभ सिर्फ नीचे दिए गए कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों को ही मिलेगा । सरकारी आवास योजना के अंतर्गत भारत सरकार कमजोर परिवारों को मकान बनाने हेतु अनुदान राशि प्रदान करता है जो लाभार्थी के बैंक खाता में सीधे जमा किए जाते हैं ।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
- कम आय वाले लोग
- आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं
- किसी भी जाति या धर्म की हों।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
- मध्यम आय वर्ग 1
- मध्यम आय वर्ग 2
Gramin Awas Yojana की पात्रता (Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility)
दोस्तों अगर आप भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं । और आपको यह ज्ञात नहीं है कि आप Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility फुलफिल कर पा रहे हैं या नहीं तो हम आपको बताएंगे Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility के अंतर्गत आप आते हैं या नहीं । इस योजना के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया सरकार द्वारा निर्देशित है। जिन निर्देशों को हमने नीचे दिया है आप उन्हें पढ़ कर अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं ।
- इस योजना के तहत दिहाड़ी मजदूरी करने वाले भूमिहीन परिवारों को तथा परिवार की वार्षिक आय रुपया 300000 से 600000 के भीतर होनी चाहिए ।
- इस योजना में ऐसे परिवार भी शामिल किया जाएंगे जिनमें कोई सदस्य निशक्त जन हो या जिस किसी परिवार में कोई भी वयस्क सदस्य शारीरिक रूप से सक्षम ना हो
- पीएम ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे परिवार जिसमें 25 वर्ष से अधिक आय वाला कोई भी साक्षर वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
- भारत के किसी भी राज्य की महिला मुखिया वाले परिवारों जिसमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी परिवार का वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
Pradhan Mantri Awas Yojana Form pdf
दोस्तों अगर आप Pradhan Mantri Awas Yojana Form pdf में डाउनलोड करना चाहते है। और आप को यह ज्ञात नहीं की फार्म कैसे डाउनलोड करे वह भी हिंदी में तब आप बिलकुल सही जगह आये है। हम आप को Pradhan Mantri Awas Yojana Form pdf में डाउनलोड करना ही नहीं बल्कि उसका डाउनलोड लिंक भी देंगे जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकें। Pradhan Mantri Awas Yojana Form pdf in hindi में डाउनलोड करने के लिए आप को PMAY के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा जहाँ से आप Pradhan Mantri Awas Yojana Form pdf in hindi में आसानी से डाउनलोड कर सकते है। या आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
pmay list 2021 -2022
दोस्तों अगर आप भी pmay list 2021 -22 की लिस्ट देखना चाहते है। और आप को ज्ञात नहीं है pmay list 2021 -22 कैसे देखी जाये या इसको देखने का तरीका क्या है तो आप बिलकुल सही जगह है। हम आप को बताएँगे pmay list 2021 -22 की कहा मिलेगी और इसे कैसे देख सकते है। pmay list 2021 -22 की लिस्ट PMAY के ऑफिसियल geo पोर्टल पर मिल जाएगी। या आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से डाउनलोड कर देख सकते है। इस लिस्ट को देखने के लिए आप को ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा।
IAY क्या है और इसका PMAY साथ सम्बन्ध क्या है ?
IAY और PMAY साथ सम्बन्ध सम्पूर्ण भारत के सभी राज्य में पक्का मकान वितरण योजना के तहत IAY वितरित किये जाते है। इस योजना का सुभारम्भ 1985 में भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गांधी द्वारा किया गया था. यह योजना PMGAY से बहोत समय पहले शुरू की गयी थी। IAY (indra awas yojana) के तहत कमजोर तथा पिछड़े वर्ग के लोगो को आवास वितरण करने हेतु भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना है। शहरी गरीबों के लिए इसी तरह की योजना 2015 में 2022 तक सभी के लिए PMAY आवास के रूप में शुरू की गई थी। IAY का मुख्या उद्देश्य गाओं में BPL Card धारको को पक्का मकान मुहैया करना था।