
Table of Contents
Bhulekh e-Dharti|खसरा,मैप अदि
अपना खाता e Dharti ऑनलाइन जमाबंदी नकल एवं खसरा मैप, भू नक्शा गिरधावरी रिपोर्ट इत्यादि देखे
अपना खाता e Dharti ऑनलाइन जमाबंदी नकल एवं खसरा मैप, Apna Khata Online Check, भू नक्शा, गिरधावरी रिपोर्ट इत्यादि देखे वह भी बिलकुल आसान तरीके से।
दोस्तों अगर आप अपना खता (Apna Khata) नाम की वेबसाइट जिसे e-Dharti नाम से भी जाना जाता है। इ-धरती पोर्टल के बारे में रोचक जानकारी या अपनी जमीन, मकान ,बगीचे ,इत्यादि की खसरा खतौनी ,नक्शा , अदि देखना चाहते है। तब आप बिलकुल सही जगह आये है। यहाँ पर आप को मिलेगी भारत के सभी राज्यों की e-dharti पोर्टल की लिंक जहा से आप सीधे जाकर अपने खसरा-खतौनी देख पायेंगे।
अपना खाता (e-Dharti ) नाम का पोर्टल भारत सरकार द्वारा भारत के सभी राज्यों को जारी किया गया है। इस पोर्टल पर आप जमीन से जुड़े सभी विवरण को एक क्लिक में ऑनलाइन घर बैठे अपनी या किसी की भी जमीं का विवरण देख सकते है। इन पोर्टल पर भारत के किसी भी राज्य का नागरिक अपने राज्य के इ-धरती पोर्टल पर जाकर अपनी खेती या किसी की भी खेत की जमाबंदी ,खसरा नंबर ,या भूमि का नक्शा, मकान का नक्शा, अदि सम्बंधित जानकारी या विवरण देख सकता है। e-Dharti पोर्टल की एक ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन भी है। जिसे आप गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है।
E-dharti
बहोत समय पहले भूमि रिकॉर्ड को ऑफलाइन रजिस्टर कर रखा जाता था। जिस वियक्ति को अपनी भूमि का खसरा,खतौनी,गाटा ,Bhoomi map अदि की अस्वश्यकता होती थी वह अपने यहाँ के पटवारी से संपर्क करता था अपनी भूलेख का विवरण निकलवाने के लिए। और अपना bhulekh निकलवाने के लिए पटवारी के यहाँ चक्कर तो लगाने पड़ते ही थे। साथ में पटवारी व सहयक पटवारी अच्छा खासा पैसा भी लेते थे।
इन्ही बातो का ख्याल रखते हुए भारत सरकार के निर्देश अनुसार सभी राज्यों को अपनी Bhulekh Portal स्टार्ट करने को कहा गया। जिस से किसान तथा भूमि स्वामी को अपनी भूमि के विवरण के लिए कही केचक्कर ना लगाना पड़े। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अपने राज्य की जनता के लिए bhulekh ,या apnakhata या meebhoomi,E Dharti portal की शुरुआत की जहा पर कोई भी भू स्वामी किसी भी भूमि की khasra-khatauni Download तथा देख सकता है।
E Dharti Portal
E Dharti Portal को bhulekh या bhunaksha के नाम से लोग जानते है। क्योंकी bhunaksha या Bhulekh से ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आप जान सकते है कौन सा खसरा नंबर किस वियक्ति के नाम पर है। या उस bhumi का जिसका खसरा या खतौनी आप के पास नहीं है। सभी राज्यों के लोग अब अपनी सभी भूमि का सारा रिकॉर्ड apna khata पर ऑनलाइन देख सकते है। ApnaKhata Portal को जनता की मदद करने के लिए e Dharti Geoportal और e Dharti मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया था।
उत्तर प्रदेश अपना खाता पोर्टल
उत्तर प्रदेश के सभी निवासी अब आप अपनी भूमि या किसी bhumi से जुड़े सभी जरूरी विवरण उत्तर प्रदेश की bhulekh की ऑफिसियल Geo Portal पर देख सकते है। तथा bhulekh Download भी कर सकते है। अब आप को पटवारी के वहा के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता ही नहीं अब अपना khasra, khatoni, Bhunaksha, bhulekh, ऑनलाइन कही से भी कभी भी अपने आप या किसी कंप्यूटर से निकाल सकते है। राज्य के सभी निवासी जान अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारी upbhulekh के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर देख तथा Download कर सकते है।https://www.youtube.com/embed/CaiI-A3wZfk?feature=oembed
उप भूलेख कैसे देखें
उप का भूलेख देखना बहोत ही आसान है। अगर आप की समझ में नहीं आ रहा हम आप को बतायेंगे bhulekh कैसे देखते है।
1. आप को Bhulekh के Geo Portal पर जाना होगा जहा पर आप को इस तरह का पेज दिखायी देगा।

2. यहाँ पर आप को विकल्प दिए गए है। जिसमे से आप को प्रथम विकल पर जाकर अपना जिला चुनना है।
3. आप के जिला चुनते ही कुछ सेकंड बाद आप के सामने आप के जिला से जुड़े हुए तहसील आप को दिखेंगे।
4. अपने तहसील को चुने जहा का आप को bhulekh देखना है।

5. आप के भलेख चुनते ही कुछ छड़ बाद आप का ग्राम दिख जायेगा।
6. अब आप अपने गांव को दिए गए वर्णमाला से अपने गांव के प्रथम अक्षर पर क्लिक करे आप को आप का ग्राम दिख जायेगा।

7. आप जैसे ही अपना ग्राम चुनते है वैसे ही आपके सामने अगला पेज खुल कर आएगा।
8. इस पेज पर आप को खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें, खाता संख्या द्वारा खोजें, खातेदार के नाम द्वारा खोजें ,नामांतरण दिनांक से खोजें विकल मिलेंगे आप के पास जो जानकारी हो उसे भरे।
सभी जानकारी को सही बारे जहा पर आप का कीबोर्ड न काम कर रहा हो वहा पर आप दिए गए वर्णमाला का उपयोग अवश्य करे और अपना खसरा खतौनी देखें।
Up Bhulekh Web
Android Application
उपभुलेख से क्या क्या देख सकते है ?
Up Bhulekh से आप राजस्व ग्राम खतौनी का कोड,भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने,भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने,भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने,खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें, खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देखें, अदि देख सकते है।
Bhulekh Odisha (ओडिशा भूलेख)
ओडिशा भूलेख पोर्टल पर आप जाकर अपनी तथा किसी भी वियक्ति की भूमि का ब्यौरा देख सकते है। उड़ीशा सरकार ने अपने राज्य वासियो को उनकी सभी जमीनी जानकारी को सहेजने के लिए BHULEKH ODISHA नमक पोर्टल को शुरू किया है। जहा से कोई भी किसी की भी भूमि का विवरण अब आसानी से देख सके वह भी ऑनलाइन हमारे प्रिय किसान भाइयों की सहायता करने हेतु इस पोर्टल की शुरुआत ODISHA सरकार ने की है। जिस से लाखो लोग इस सुविधा का लाभ बिना कही जाये या समय बर्बाद किये अपना khasra- khatauni अदि देख पाए।

The Government of Odisha has launched BHULEKH ODISHA Portal to save all their ground information to their state residents. On the Odisha Bhulekh portal, you can see the details of your and any person’s land. Wherever anyone can easily view the details of the land of anyone, that too, this portal has been started by the ODISHA Government to help our dear farmer brothers online. So that lakhs of people can see their khasra- khatauni etc. without saying the benefit of this facility or wasting time.
MeeBhoomi
ओडिशा सरकार ने ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड रखने के लिए तथा अपने राज्य के नागरिको को सहायता करने के लिए इस पोर्टल की सुरुआत की है। जिससे meebhoomi का विवरण ऑनलाइन देखा जा सके और meebhoomi स्वामी अपनी भूमि का खसरा-खतौनी आदि उपलब्ध कराये जा सके।
The Odisha government has introduced this portal to keep online land records and to assist the citizens of their state. So that the details of meebhoomi can be seen online and the meebhoomi masters can provide Khasra-khatauni etc. of their land.
Odisha official Portal
Odisha official Android App
State Statistics
Total No. of Districts 30 Total No. of Tahasil 317 Total No. of RI Circles 2410 Total No. of Villages 51701 | No. of Khatiyans 16762446 No. of Plots 56755538 No. of Tenants 35318470 |